सोनवर्षा के युवक एएसआई पुत्र रोहित की हत्या में पुलिस सभी विन्दुओं पर सही दिशा में काम कर रही है. उन्होंने बताया कि जाँच के बाद साक्ष्य के साथ इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. एसपी ने बताया कि तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर इस हत्याकांड की जांच की जा रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने प्रियम कुमर नामक एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा हत्या मैं प्रयुक्त खून से सना चाकू, कपडा व दो बाइक वगैरह बरामद करने का दावा किया है.
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि गिरफ्तार प्रियम कुमर ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी पूछताछ के दौरान दिया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल करवा कर सभी आरोपितों को सजा दिलवाया जायेगा.
इधर परिजनों का आरोप – प्रेम प्रसंग की बात है झूठी
रोहित के परिजनों ने कहा है कि प्रेम प्रसंग में हत्या किये जाने की बात सही नहीं है. आरोपी युवक प्रियम और रोहित दोनों दोस्त थे. दोनों के बीच बात चीत जरूर होती होगी. प्रियम रोहित के खेतों की देख भाल भी करता था. इस कारण दोनों के बीच बात चीत स्वभाविक थी. दूसरी तरफ परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस इस घटना में संलिप्त अन्य युवकों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है.