जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल का कारनामा अनुचित है।जब सत्ता पक्ष के विधायक ही जमीन के लिये गोली बारी जैसी घटना को अंजाम देंगे तो जनप्रतिनिधियों की समाज में प्रतिष्ठा समाप्त हो जायेगी।उन्होंने नवगछिया में आये दिन होने वाली हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे पुलिस की विफलता बताया। उन्होंने कहा कि नवगछिया पुलिस हो या बिहार पुलिस जिस तरह से अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं इसमें पूरी तरह से पुलिसिंग व्यवस्था दलालों की हाथ में है।
दलालों के द्वारा माफिया से मिलकर कार्य किया जाता है। बिहार सरकार के ऊपर शराबबंदी को लेकर के भारतीय जनता पार्टी से भी सवाल किया कि हाथ में हाथ मिलाकर शराब बंदी कानून लाने के लिए समर्थन दिए थे। इस शराबबंदी में मध्यमवर्गीय एवं गरीब लोगों के साथ ज्यादती हो रहा है। शराब माफिया पुलिस से सारा काम चल रहा है। अगर कानून व्यवस्था बिगड़ा है उसके लिए सरकार की व्यवस्था गड़बड़ हुई है। पप्पु यादव भवानीपुर में निकेश हत्याकांड, गोसाईगांव में राजाराम यादव हत्याकांड में मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वाना दिया।