जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने बड़बोलेपन, विवादित कारनामों व बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. आज फिर गोपाल मंडल ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जो सीएम नीतीश को तनाव देने के लिए काफी है. दरअसल नवगछिया में एक विवाह भवन में आयोजित जदयू कार्यकारिणी बैठक बुलायी गयी थी. मंच से उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लोग कहते हैं जमीन का म्यूटेशन नहीं होता है. कोई काम नहीं होता है. व्यवस्था लचर है. हमको चुन कर भेजे है न, ऊपर सब कुछ ठीक होगा. हमारी सरकार मजबूत है हर काम करने को तैयार है. पूरे बिहार के थाना प्रभारी व सीओ बिगड़ चुके हैं.
सुधारेगा कौन, हमारे जैसा गोपाल मंडल. काम नहीं होगा, तो हम गाड़ी में डंडा भी रखते हैं. एक ही बात कहते हैं काम करोगे या हम आये. काम होने लायक है, तो करो नौकरी खतरे में मत डालो, हमको बुलाओ मत. अब सवाल है कि क्या बिहार में क्या विधायक के डंडे से सीओ और थाना प्रभारी काम करेंगे. काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के लिए विभाग है. उसके सचिव व वरीय अधिकारी है. वह विभागीय स्तर से कार्रवाई करेंगे, लेकिन गोपाल मंडल के बयान से तो साफ जाहिर हो रहा है कि काम में लापरवाही बरतने वाले सीओ व थाना प्रभारियों को वह डंडा से पीटेंगे.