

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा में महिला शोभा देवी की हत्या का मामला धीरे धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। मृतक के परिजनों से मुलाकात के बाद विधायक गोपाल मंडल ने एसपी पर क़ई गंभीर आरोप लगाये है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विधायक ने कहा कि महिला की हत्या के आरोपियों से पुलिस मिली हुई है। घटना के बाद मृतक महिला के पति देवर सहित 40 निर्दोष लोगों का नाम पुलिस ने केस में दे दिया है।यह हत्या के केस का सुलह करने के लिए दबाब बनाने के लिए किया गया है। विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार जब एसपी से मिलने गए तो एसपी ने भेंट नही किया इससे साफ जाहिर है कि एसपी आरोपियों से मिला हुआ है और बचाने के लिए साजिश रच रहा है। विधायक ने कहा कि अब मामला दबेगा नही और धधक कर जलेगा।एसपी ने रँगरा में आकर शील्ड बाँटकर कुछ लोगो का मन बढ़ा दिया है किस कारण घटना घटी है। अब यह मामला दबेगा नही अति पिछड़ों के साथ हुए नाइंसाफी के लिए आरपार क़ई लड़ाई लड़ी जाएगी। कोई मौके पर विधायक गोपाल मंडल के साथ कई अन्य उपस्थित थे ।
