गुलाबी ठंढ के बीच एक बार फिर से बिहार की सियासत गर्म
रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर
गुलाबी ठंड के बीच एक बार फिर से बिहार की सियासत गर्म हो चुकी है। भाजपा सांसद छेदी पासवान के बयान पर कॉंग्रेस विधानमंडल दल के नेता सह भागलपुर विधायक अजित शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साथ आने का न्योता दे दिया।
अजित शर्मा ने कहा कि सांसद छेदी पासवान ने नीतीश जी की दाऊद से हाथ मिलाने की बात कही है। इतनी घिनौनी बात वो बोले हैं। मुख्यमंत्री जी को सोचना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश जी भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं तो हमारे साथ आइए सभी सेक्यूलर पार्टी को मिलाकर सरकार बनाते हैं और नए सिरे से काम करते हैं।
बता दें की भाजपा सांसद छेदी पासवान ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी के लिए दाऊद से भी हाथ मिला सकते हैं। इस बयान के बाद से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है।