रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर प्रमंडल भागलपुर की ओर से गन्ना उद्योग विभाग एवं विधि विभाग बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने धार्मिक न्यास की परिसंपत्तियों एवं गन्ना उद्योग के विकास की प्रमंडल स्तरीय बैठक कई पदाधिकारियों के साथ समीक्षा भवन में की। विधि एवं गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार ने बैठक में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला में गन्ना की खेती को विकसित किया जाएगा जिस तरह केंद्र सरकार की सहायता से उत्तर प्रदेश में जैविक तरीके से गन्ने की खेती की जा रही है उसी तर्ज पर अब बिहार में जैविक जैविक विधि से गन्ने की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा उसेसे जो गुड़ तैयार होता है वह स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक साबित होगा। साथ ही मंत्री ने कहा उद्योग लगाने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है दस लाख का उद्योग लगाने वालों को पांच लाख की सब्सिडी दी जा रही है।
वहीं उन्होंने कहा पौने चार करोड़ की लागत से भागलपुर में 10 न्यायिक इजलास बन रहा है, उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की, आज कोर्ट परिसर में एक भवन का शिलान्यास भी होना था परंतु किसी कारणवश कार्य पूरा नहीं होने के चलते नहीं हो पाया।
वहीं उन्होंने इथेनॉल को लेकर के भी कहा कि भागलपुर में अब ईथेनॉल भी तैयार करने को लेकर प्लांट बैठाने की योजना उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कर दिया है अब हम लोग मक्के के साथ-साथ गन्ने से भी इथेनॉल बृहद पैमाने पर बनाएंगे।
बैठक में गन्ना उद्योग विभाग एवं विधि विभाग के मंत्री के अलावे जिलाधिकारी भागलपुर, जिलाधिकारी बांका, आयुक्त प्रेम सिंह मीणा के साथ साथ कई अधिकारी मौजूद थे।