नवगछिया नगर परिषद के रसलपुर को स्वतंत्र एवं भयमुक्त बनायेंगें । गाँव के पीछे का सड़क निर्माण करवाना हमारा पहला कार्य होगा । वर्षों से रसलपुर के लोगों का कहना है कि उन्होंने खुली हवा में सांस नहीं लिया है प्रयास करेंगे कि हमारे गांव के लोग जंजीर से मुक्त होकर खुली हवा में सांस ले सके । मैं वार्ड पार्षद बनने के बाद सबसे पहले नगर परिषद से मिलकर और यहां के पुलिस प्रशासन से मिलकर उन दबी आवाजों को भी ऊँचा उठाने का कोशिश करूंगा जो वर्षों से चुप है ।
कई लोगों का सपना है कि रसलपुर गांव में एक विश्वस्तरीय पुस्तकालय हो जिसमें विश्व स्तर की किताबें हो हर तरह के परीक्षार्थी हो या विद्यार्थी आकर पढ़ाई कर सकें । उक्त बातें नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 07 की प्रत्याशी मनीषा कुमारी के पति सह प्रतिनिधि भूतपूर्व सैनिक कारगिल युद्ध विजेता सूबेदार निरंजन यादव ने कही । उन्होंने कहा कि उनका चुनावी मुद्दा और वादा आम जनता से है । एक बार मतदाता उन पर भरोसा करें वे निश्चित रूप से उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे ।