गोपालपुर प्रखंड जिला परिषद पद के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी ने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन मिलने के बाद अपने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गोपालपुर प्रखंड की भोली-भाली जनता ध्यान दें अपने जिला परिषद पद पर उम्मीदवार को देखकर वोट करें ना कि प्रतिनिधि को देखकर । आपको पूर्व से ही जिला परिषद सदस्य द्वारा ठगा गया है और इस बार ठगी में शामिल ना हो । सोच समझकर सही उम्मीदवार को देखकर मतदान करें ।
वही मौके पर उन्होंने गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करें जो आपके सुख-दुख में दिन रात आपके लिए हमेशा तैयार रहें। आपके साथ रहे । हमेशा आपका सहयोग करें खासकर ऐसा देखा जाता है कि उम्मीदवार चुनाव जीतनें के बाद कभी नजर नहीं आते उनके प्रतिनिधि ही सारा कार्य करते हैं कभी मुलाकात के लिए भी जाएं तो नजर नहीं आते हैं मुलाकात नहीं हो पाती हैं । इसलिए ऐसे उम्मीदवार का चयन करें जो आपके लिए आपके साथ हो । वही मौके पर उनके भाई पूर्व प्रत्याशी विभाष कुमार भारती, उनके पुत्र भानु कुमार के अलावा दर्जनों उपस्थित थे ।