


नवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022 के नामांकन की समाप्ति के बाद समीक्षा हुई जिसमें वार्ड 19 में दो प्रत्याशी के नामांकन होने के बाद आवेदन में त्रुटि होने के कारण व नियमावली के नियमानुसार नहीं होने के कारण नगर परिषद के वार्ड 19 के एक आवेदक का नामांकन रदद् कर दिया गया जिसके फलस्वरूप वार्ड 19 से हेमलता देवी पति कृष्ण देव यादव उर्फ़ केडी यादव निवरोध निर्वाचित हुई हैं । वहीं समीक्षा के बाद घोषणा के बाद हेमलता देवी के परिजनों एवं समर्थकों में हर्ष का माहौल हैं

वहीं उनकी पुत्रवधु रश्मि रथी नवगछिया नगर परिषद के उपसभापति पद की दावेदारी में हैं । समीक्षा होने के बाद उपसभापति पद के उम्मीदवार रश्मि पति पति पूर्व पार्षद सह वर्तमान वार्ड 22 के प्रत्याशी अजय प्रमोद यादव नें बताया कि उनकी सासु माता को जनता का आशीर्वाद मिल चुका हैं अब उनकी बारी हैं । आगामी 25 सितम्बर को चुनाव चिन्ह मिलनें के बाद उनका चुनाव प्रचार अभियान प्रारंभ हो जाएगा ।

उन्हें और उनके परिवार को और नवगछिया की जनता नें काफी आशीर्वाद दिया है । उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जनता का भरपूर आशीर्वाद उन्हें मिलेगा और भारी मतों से उपसभापति पद पर जीत दर्ज करेगी । वही मौके पर उनके दर्जनों समर्थक भी मौजूद थे ।

