


नवगछिया | परबत्ता थाना क्षेत्र के बोरवा गांव में अलाव से भड़की चिंगारी से भीषण आग लग गयी। देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया था। जानकारी के अनुसार सुभाष मंडल, तुलो मंडल और छोटेलाल मंडल के घर में आग लगने के बाद घर के सभी सदस्य जान बचा कर भागे तीनों घरों से कुछ भी बाहर नहीं निकला जा सका। ग्रामीण स्तर से थाने को सूचना देने बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। अगलगी में जानमाल की क्षति नहीं हुई है।
