


नारायणपुर – रायपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात के वार्ड सदस्य रामानंद शर्मा 54 बर्षीय का शनिवार की रात ब्रेन हेम्ब्रेज होने से इलाज के दौरान मौत हो गया. पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राम कुमार शर्मा एवं पूर्व मुखिया उमाकांत शर्मा ने बताया कि तीन बार के निर्वाचित रहे हैं वार्ड सदस्य ने अपने पीछे एक पुत्र एवं पत्नी को छोङ गये .रविवार को अंतिम संस्कार बलाहा गंगा घाट पर किया जाएगा. प्रखंड प्रमुख रिंकु यादव ,मंटू यादव, मुखिया सिंधु शर्मा, प्रमोद शर्मा सहित अन्य लोग ने शोक व्यक्त किया.
