बिहपुर : प्रखंड में शुक्रवार को श्री श्री 108 उत्पन्ना एकादशी संकीर्तन यज्ञ समिति मड़वा के संयोजन में बज्रलेश्वरनाथ धाम परिसर में दो दिवसीय 108वां वार्षिक उत्पन्ना एकादशी समारोह शुरू हुआ।इस भक्तिमय कार्यक्रम का समापन आज को होगा। शुक्रवार को मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास की महाराज की उपस्थिति में समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रो.इंदुशेखर पाठक ने कहा कि हजार यज्ञ व हजार गाय दान से अधिक पुण्यकारी व फलदायी उत्पन्ना एकादशी पूजन का लाभ।इसी दिन भगवान विष्णु के अंश से उत्पन्न एकादशी ज्योति से मूल नामक असुर का अंत हुआ था।शुक्रवार को बाबा बज्रलेश्वरनाथ मंदिर के गर्भगृह में बाबा भोले का रूद्राभिषेक पंडित मनोज ठाकुर के द्वारा संपन्न हुआ।
जबकि इस एकादशी महात्म्य का वाचन पंडित ललन झा ने किया।तत्पश्चात समाराेह का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि नरेश चौधरी,सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी,जर्नादन मिश्र व मृत्युंजय पाठक ने दीप प्रज्जवलित कर किया।पूजन व उद्घाटन के बाद भजन सम्राट भ्रमरपुर के दीपक मिश्र हिमांशु,सिमरा के चंदन महंत व कटरिया मंटु महंत ने प्रभु भजनों की प्रस्तुति से पूरे माहौल को और भी पावन बना दिया।वहीं आयोजन के सुचारू संचालन में प्रो.मिथिलेश मिश्र,शंभु राय,नीरज मिश्र,अशोक कुमार,नरेश ठाकुर,विजय पाठक व अशोक मिश्र आदि समेत अन्य कई सक्रिय रहे।शुक्रवार को रामधुन की टोली ने पूरे गांव का भ्रमण किया।