


नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच विराजमान बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में चौथी सोमवारी पर जलार्पण को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मेला कमेटी के अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि अगुआनी गंगा घाट से देर शाम यहां लाखों डाकबम पहुंच चुके हैं, जो बाबा ब्रजलेश्वरधाम में जलार्पण करेंगे। समाजसेवी गोपाल चौधरी ने बताया कि सावन की चौथी सोमवारी को लेकर मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है। गर्भगृह में महिला व पुरुष को अलग-अलग प्रवेशद्वार से प्रवेश कराया जाएगा। मंदिर पहुंचने वाले डाकबमों की सेवा, सुरक्षा, शौचालय, पेयजल व वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी हैं। सुरक्षा को लेकर झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार व बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने मंदिर परिसर का जायजा लिया।

