ब्रजलेश्वरधाम में श्रावणी मेले को ले एसपी ने लिया जायजा ,दिये निर्देश
बिहपुर – ब्रजलेश्वरधाम मड़वा में सावन बहार महोत्सव के तहत दो माह तक चलने वाले श्रावणी मेले को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज मड़वा पहुंचे.जहां उन्होंने करीब दो घंटे तक मेला क्षेत्र का जायजा लिया।इस दौरान मेला कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ,सचिव श्यामसुंदर राय ,कोषाध्यक्ष विमल शर्मा व सरपंच प्रतिनिधि गोपाल चौधरी से ब्रजलेश्वरधाम में श्रावणी मेले को लेकर विस्तृत जानकारी लिया।
इस मौके पर इंस्पेक्टर विनय कुमार ,अमर विश्वास ,बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार भी मौजूद थे.उसके बाद एसपी में सोमवारी पर लगने वाली भीड़ को देखते हुये मंदिर परिसर को खाली करने का निर्देश दिये। उसके बाद उन्हेंने कहा श्रावणी मेले के शिवभक्तों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी.
उसके पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.मंदिर परिसर को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है.मंदिर को फुलों से सजाया जा रहा है.ज्ञात हो की सावन की सोमवारी पर सुल्तानगंज के अगुवानी गंगा घाट से लाखों कांवरिया जलभर कर ब्रजलेश्वरधाम में जलार्पण करते है.इस मौके डब्लू राय ,अजीत कुंवर ,संजय राय ,विनोद पांडे,संजय पांडे ,विजय राय ,विलास कुंवर ,सुधीर पासवान आदि मौजूद थे.