


बिहपुर के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरधाम में सावन की पांचवीं सोमवारी पर शिवभक्तों का जत्था जलार्पण को उमड़ेंगे. मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय व कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया पांचवीं सोमवारी की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. हालांकि मलमास होने से शिवभक्तों की संख्या में कमी आयी है, लेकिन मंदिर के कपाट खुले रहेंगे और पूजा होगी. पांचवीं सोमवारी पर करीब चार हजार डाकबम ब्रजलेश्वरधाम पहुंच सकते हैं,जो महादेव को जलार्पण करेंगे. मंदिर को फूलों से सजाया गया है.
