


बिहपुर- वैशाख की पूर्णिमा के मौके पर सोमवार की अल सुबह से ही बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में श्रद्धालुओं द्बारा गंगा स्नान कर बाबा भोलेनाथ व मां पार्वती को जलार्पण किया गया.इस दौरान पुरा इलाका हर- हर महादेव एवं ऊं नमः शिवाय के जयकारों से गूंजता रहा.श्रद्धालुओं ने मां काली, बाबा विश्वकर्मा, बजरंगबली ,ठाकुर जी महराज, नंदी जी महराज को भी जल अर्पित कर मंगलकामना किया.

शिव भक्तों ने नंदी महराज के कानों में अपनी मनोकामना सुनाई.कहा जाता हैं नंदी महराज के कानों में सुनाई गई मनोकामना महादेव जल्द ही पुरा करते हैं. वही मंदिर परिसर स्थित कुएं के जल भी श्रद्धालुओं ने अर्पित किये.मंदिर परिसर में मेले जैसा नजारा हो गया था.वही रामजानकी ठाकुरवाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने बताया वैशाख की पूर्णिमा पर स्नान एवं दान का बड़ा ही महत्व हैं.

