बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ मड़वा में 9सितंबर से 14सितंबर तक छह दिवसीय मेले के आयोजन को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है.मंगलवार को मेला कमिटी के सदस्य सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,गोपाल चौधरी ,आशुतोष चौधरी ,चंदन चौधरी व संजय पांडे ,विनोद पांडे ,डब्लू राय आदि ने बताया भादो पूर्णिमा के मौके लगने वाले छह दिवसीय मेले के आयोजन को लेकर सक्षम पदाधिकारियों को पत्र देकर सूचित कर दिया गया है. मेले को लेकर दुकान भी लगने शुरू हो गये है.ज्ञात हो की ब्रजलेश्वरनाथ धाम में
भागलपुर ,पूर्णियां ,कटिहार ,सहरसा ,खगड़िया ,बांका ,बेगूसराय आदि समेत कई जिले से श्रद्धालु जलाभिषेक को आते है। भादो पूर्णिमा मेंलकड़ी,लोहे ,पत्थर ,हर एक माल समेत झूले आदि मेले लगते है।मेले को तैयारी जोर -शोर से चल रही है।शिवभक्तों की सुरक्षा ,बिजली, पानी ,चिकित्सा ,वाहन पार्किंग आदि को लेकर मेला कमिटी की बैठक भी हुई.कमिटी के सदस्यों ने मेला में विधि व्यवस्था को जिलाधिकारी समेतएसडीओ ,एसपी ,एसडीपीओ ,बिहपुर सीओ बिहपुरथानाध्यक्ष ,झंडापुर ओपी प्रभारी ,चिकित्सा पदाधिकारी आदि को ज्ञापन सौंपा गया.