


नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना के मिलन चौक के पास बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ पर बने ब्रेकर के ठोकर से गिरकर मोटरसाइकिल सवार महिला जख्मी हो गई. जख्मी महिला प्रतापनगर कदवा निवासी शंकर सिंह की पत्नी श्वेता देवी है. बताया कि महिला अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से नवगछिया जा रही थी. ब्रेकर के कारण महिला बाइक से गिर पड़ी. उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया. इस संबंध में कदवा थानाध्यक्ष नसीम अंसारी ने बताया कि पिछले दिनों मिलन चौक के पास सड़क दुर्घटना में बालक की मौत हो गई थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने पांच घंटे तक रोड जाम किया गया. ग्रामीणों की जिद पर मिलन चौक पर ब्रेकर बनवाया गया. अब ब्रेकर के कारण दुर्घटनाए हो रही है.

