


नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सुकटिया बाजार महंथ स्थान एवं सैदपुर थाना चौक के समीप बने ब्रह्मोत्तर बांध के जीर्णोद्धार के लिये जिला पदाधिकारी के निर्देश पर भागलपुर के ग्रामीण विभाग मनरेगा के कार्यपालक अभियंता ई विद्यानंद विद्यार्थी ने गोपालपुर के कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार अन्य अधिकारी के साथ जायजा लिया .

इस मौके पर सैदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार गौतम उर्फ गुड्डू मुखिया के द्वारा तटबंध की लंबाई चौड़ाई एवं उसकी ऊंचाई के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्होंने बताया कि इस तटबंध की लंबाई लगभग साढे बारह सौ मीटर से 13 सौ मीटर है. स्थानीय लोगों के सहयोग से पिछले दिनों इसका निर्माण कराया गया था.लेकिन अंतिम समय में पिछले सप्ताह यह बांध टूट गया था.

