

नारायणपुर एनएच 31 पर भगवान पेट्रोल पंप के समीप घटी घटना
नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवान पेट्रोल पंप से पश्चिम एनएच 31 पर शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे पुलिस व्रज वाहन और ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना में पुलिस व्रज वाहन पर सवार दो महिला बल समेत पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए।

घायलों में लखीसराय पुलिस लाइन में तैनात भागलपुर जिला के रंगरा थाना अंतर्गत मकंदपुर निवासी सीताराम गोस्वामी के पुत्र सब इंस्पेक्टर शिवनंदन गोस्वामी, लखीसराय जिला अंतर्गत गढ़ी विशनपुर निवासी शंकर साह के पुत्र पुलिस वाहन चालक धर्मवीर कुमार, मुंगेर जिला के टेटीया बंबर थाना अंतर्गत छाता गांव निवासी त्रिलोक यादव के पुत्र कांस्टेबल संदीप कुमार, पश्चिमी चंपारण के गोबर घाना थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव निवासी राजाराम काजी की पुत्री कांस्टेबल सोनम कुमारी, और पटना जिला के बख्तियारपुर निवासी महेश राय के पुत्र कांस्टेबल गौतम कुमार शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि सभी पुलिसकर्मी लखीसराय पुलिस लाइन से शुक्रवार की सुबह छह बजे भागलपुर कारा से कैदी लाने के लिए चले थे, लेकिन दुर्भाग्यवश पसराहा-भवानीपुर थाना क्षेत्र की सीमा एनएच 31 पर दुर्घटना का शिकार हो गए।

उधर, एनएच पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर चौकीदार नियुक्त कर दिया गया है। भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि घायल सभी पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं। मामले की जांच की जा रही है।