5
(2)

भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट

भागलपुर में ब्रॉउन शुगर पर पुलिसिया डंडा लगातार जारी हैं । वहीं भागलपुर में इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 3 के समीप पुलिस ने एक तथाकथित पत्रकार को 5 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दबोच लिया है| वहीं गिरफ्तार तथाकथित पत्रकार की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर निवासी भोला मंडल के पुत्र डेविड कुमार उर्फ डेविड धवन के रूप में हुई है|

पुलिस ने गिरफ्तार डेविड धवन उर्फ डेविड कुमार के पास से चार से पांच पुड़िया ब्राउन शुगर , एक चम्मच और एक वजन मापने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद किया है| इस संबंध में बताया जा रहा है कि गिरफ्तार डेविड कुमार कथित रूप से पत्रकारिता की आड़ में इस तरह के अवैध कार्यों को अंजाम देता था| इसी कड़ी में बुधवार की देर शाम इशाकचक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने संशय होने पर जांच करने के लिए उसे रोका था| इसी दरमियान इसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ है| जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है|

वहीं इस बारे में इशाकचक थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि तथाकथित पत्रकार के पास से एक प्रेस आईडी कार्ड, ब्राउन शुगर का 4 – 5 पुड़िया, एक मापने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन और एक चम्मच बरामद हुआ है| उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की आड़ में गिरफ्तार डेविड कुमार ब्राउन शुगर का कारोबार धड़ल्ले से कर रहा था|

वहीं गिरफ्तार डेविड से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है| संभव है इससे जुड़े कई अन्य लोगों के नाम सामने आ सकते हैं| यहां आपको बता दें कि अभी पिछले दो दिन पहले ही पुलिस ने ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया था| जिसमें दो कॉलेज के ही छात्र थे|

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: