बुधवार को प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में आईसीडीएस सीडीपीओ सगुप्ता यासमीन,एलएस रूबी कुमारी ने प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक किया। बैठक में कहा गया कि बाइस अप्रैल को एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल कृमि नाशक टेबलेट दिया जाएगा।किस उम्र के बच्चे को कितना टेबलेट देना है इस बारे में बताया गया। यह भी कहा गया कि केंद्र संचालन में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। शिकायत मिलती है तो विभागीय जांच किया जाएगा।
नारायणपुर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक ||GS NEWS
Uncategorized April 21, 2022Tags: Budhavar ko