


बेटे और बहू पर मारपीट व धमकी देने का आरोप, पीड़िता की शादी पर खतरा
भागलपुर। बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 8, दोगच्छी गांव से एक मार्मिक मामला सामने आया है, जहाँ एक बुजुर्ग मां और उसकी बेटी अपनी सुरक्षा और बेटी की शादी को लेकर ग्राम कचहरी में न्याय की गुहार लगाने पहुंचीं।
पीड़िता आमना खातून ने बताया कि उसकी बेटी आयशा खातून की शादी 26 अप्रैल को कोलकाता में तय हुई है। शादी के लिए दो कट्ठा जमीन बेची गई थी। इसी बात को लेकर बेटा मोहम्मद महफूज और बहू बीबी रशीदा आए दिन झगड़ा और मारपीट करते हैं।

पीड़िता के अनुसार, सोमवार को जब परिवार के अन्य सदस्य कोलकाता गए हुए थे, तब घर में वह और उसकी बेटी अकेली थीं। उसी दौरान मोहम्मद महफूज और उसकी पत्नी बीबी रशीदा घर पहुंचे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे आयशा खातून के सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गई। आमना खातून के अनुसार, जब वह बचाने गईं तो उन पर भी लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिससे उन्हें भी अंदरूनी चोटें आईं।

हमले के बाद आयशा खातून बाईपास थाना पहुंची, जहां से उसे इलाज के लिए जगदीशपुर अस्पताल भेजा गया। इलाज के बाद जब वे फिर से थाना गए तो आरोप है कि आवेदन नहीं लिया गया और उन्हें डांट कर भगा दिया गया।
मंगलवार को जब परिवार के अन्य सदस्य घर लौटे तो पीड़िता अपनी बेटी के साथ ग्राम कचहरी पहुंची, जहां उन्होंने शादी रोकने की धमकी और जान से मारने की चेतावनी की बात बताई। ग्राम कचहरी की ओर से आश्वासन दिया गया कि शादी में कोई बाधा नहीं आएगी और प्रशासन मुस्तैदी से कार्रवाई करेगा।
इस मामले में आरोपी पुत्र मोहम्मद महफूज ने कहा कि वर्षों से जमीन का मामला चल रहा है, जो अभी तक सुलझा नहीं है। वहीं, बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता थाने आई थी, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और ओडी पदाधिकारी को भेजकर मामले को शांत कराया गया है। अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
