


बिहपुर – प्रखंड के हरिओ के बुढ़ना बहियार में गुरुवार को आई तेज आंधी व बारिश से मकई के फसल को भारी क्षति पहुंची।तेज आंधी व बारिश से करीब 100 एकड़ में लगी मक्के की फसल गिर गई. जिस कारण किसान को भारी क्षति पहुंची है.किसान संतोष सिंह ,शिबौ सिंह ,घुघली सिंह ,सुबोध राजपाल ,दिवाकर सिंह ,भोकाय चौधरी ,सुबोध चौधरी ,भवेश मिश्र आदि ने बताया हमलोगों ने महाजन से कर्ज लेकर खेती किया है।अब हमलोगों के सामने कर्ज चुकाने की समस्या आ गई है।हमलोग काफी परेशान है.
