


बुधवार को भवानीपुर ओपी परिसर में चैत्री नवरात्र रामनवमी को लेकर शांति समिति का बैठक आयोजित की। जिसमें बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय कुमार मौजूद थे। बैठक में उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया नीतीश शर्मा,पूर्व पंचायत समिति सदस्य मु गियास अली,पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह, पूर्व उपसरपंच अमरेंद्र यादव उर्फ बाबू, साहेब रमेश शर्मा, पवन सिंह,दिलीप सिंह,मदन गुप्ता,रविकांत शास्त्री,बिजय पोद्दार, गोपाल शर्मा,पूर्व मुखिया इशो यादव,बिपिन पंडित,सरपंच अमित शर्मा आदि थे।
