बिहार : बुडको में भी कोरोना बम फूटा है। वहां के एमडी रमन कुमार सहित कुछ कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पटना के डीएम कुमार रवि ने एमडी के संक्रमित होने की पुष्टि की है।
शनिवार की शाम एम्स द्वारा जारी बुलेटिन में बुडको के एक 38 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई थी। रमन कुमार बुडको के साथ-साथ आवास बोर्ड के भी एमडी हैं। फिलहाल बुडको के यहां के राजापुल स्थित दफ्तर को बंद कर दिया गया है।
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से पटना में डीएम ने यहां एक सप्ताह का लॉकडाउन घोषित कर रखा है। मगर बारिश में जलजमाव आदि से जुड़ी व्यवस्थाओं के चलते नगर निगम, बुडको को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है। इनके दफ्तरों में मानसून की तैयारियों को लेकर लगातार काम भी चल रहा है। मगर अब बुडको के तमाम इंजीनियर, पदाधिकारी और कर्मचारी डरे हुए हैं।
सूत्रों की मानें तो बुडको में कोरोना का प्रवेश एक ठेकेदार (संवेदक) के स्टाफ के जरिए हुआ। बताया जा रहा है कि ठेकेदार का कर्मी बुडको दफ्तर में हुई बैठक में शामिल हुआ था। फिर वह संक्रमित पाया गया। आवास बोर्ड से लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग में इसी की चर्चा है। देखा जा रहा है कि कौन-कौन लोग हाल के दिनों में एमडी या संक्रमित होने वाले अन्य लोगों के संपर्क में आए हैं।
सूत्रों की मानें तो बुडको के बाकी स्टाफ की कोरोना जांच कराने के लिए सिविल सर्जन को पत्र भी भेजा जा चुका है। दफ्तर को सेनेटाइज भी कराया जाना है।