निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, शहर में बुडको के द्वारा हर घर नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाये जाने के बाद उसमें ईटा का स्वेलिंग कर रोड को मरम्मत करने के कार्य में आम लोगों के द्वारा भारी अनियमितता और घोटाले का आरोप लगाकर वार्ड नंबर 21 में चल रहे काम को रोक दिया है। आम जनता के साथ साथ वार्ड पार्षद ने भी किए जा रहे कार्य का विरोध किया है। वार्ड पार्षद का कहना है कि कंपनी के द्वारा रात में काम किया जाता है, और इसकी सूचना वार्ड पार्षद तक को नहीं दी जाती है, और खराब ईट जोड़कर किसी तरीके से सड़क को भरने का काम किया जा रहा है। जो कहीं से भी ठीक नहीं है। वहीं लोगों का कहना है कि जब तक ठीक से काम नहीं होगा तब तक काम को करने नहीं दिया जाएगा।