निभाष मोदी, भागलपुर।
शहरी आबादी के बीच बन रहे कॉमर्शियल भवन में इन दिनों एक घोर लापरवाही सामने आ रही है। बिल्डिंग बायलॉज 2014 के अनुसार कॉमर्शियल भवन में बेसमेंट एरिया का महज 20 प्रतिशत हिस्से का ही इस्तेमाल दुकान के लिए किया जा सकता है। बांकी में पार्किंग की सुविधा रहेगी। लेकिन भागलपुर समेत पूरे बिहार में 50 प्रतिशत से ज्यादा वैसे कॉमर्शियल भवन शहरी आबादी के बीच है जो बिल्डिंग बायलॉज का खल्लमखुल्ला उल्लंघन कर रहे हैं।
बात भागलपुर की करें तो वहां जब एक कॉमर्सियल भवन के बेसमेंट में आग लगी तब उक्त बातें सामने आई है। उस बाबत भागलपुर के डीएम सुब्रत सेन ने नगर आयुक्त को जांच के आदेश दिए हैं। जबकि बिहार क्रेडाई के उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि इस तरीके बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन से नुकसान बिल्डर को भी है और कारोबारी को भी है