0
(0)

खरीक प्रखंड के राघोपुर निवासी पूर्व सांसद राजद के उम्मीदवार शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल इस बार बिहपुर विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं. उनके पास दो लाख की नकदी है तो उनकी पत्नी के पास भी दो लाख रुपये की नकदी है. उनके दो आश्रितों में एक के पास 30 हजार तो दूसरे के पास 40 हजार रुपये की नकदी है. बुलो मंडल के विभिन्न बैंक खातों में 17 लाख 84 हजार पांच सौ 49 रुपये जमा है जबकि उनकी पत्नी के विभिन्न बैंक खाते में 21 लाख सात हजार 192 रुपये जमा है. श्री मंडल ने खुद सात लाख की बीमा पॉलिसी ले रखा है तो उनकी पत्नी ने डेढ़ लाख रुपये की पॉलिसी लिया है. श्री मंडल की पत्नी निवर्तमान विधायक वर्षा रानी को एक टोयटा फार्च्यूनर चार चक्का वाहन है. जिनका वर्तमान मूल्य 22 लाख रुपये आंकी गयी है. बुलो मंडल के पास 12 लाख 50 हजार रुपये के जेवरात हैं तो 70 हजार रुपये मूल्य का एक रायफल भी है. जबकि उनकी पत्नी के पास 25 लाख 50 हजार रुपये के जेवरात हैं तो उनके दो आश्रितों के पास 50 – 50 हजार रुपये के जेवरात है. श्री मंडल के पास विरासती जमीन कुल 10 एकड़ है. श्री मंडल के पास अलग अलग जगहों पर 2424 वर्ग फीट और 8276 वर्ग फीट भूमि और उनकी पत्नी के नाम दो जगहों पर 2868 वर्ग फीट और 2528 वर्ग फीट भूमि है जिस पर मकान का निर्माण किया गया है. श्री मंडल पर तीन लाख 52 हजार 212, पत्नी पर दस लाख रुपये का ऋण भी है. श्री मंडल की कुल चल अचल संपत्ति एक करोड़ 59 लाख रुपये है जबकि उनकी पत्नी की चल अचल संपत्ति एक करोड़ 35 लाख है. श्री मंडल ने इंटर(आईएससी) तक की पढ़ाई की है.

ई शैलेन्द्र संपत्ति का विवरण

खरीक के तेलघी निवासी भाजपा प्रत्याशी ई कुमार शैलेन्द्र की चल संपत्ति कुल 22 लाख 18 हजार 144 रुपये है तो पत्नी 29 लाख 54 हजार 199 रुपये है. एक आश्रित के पास 93 लाख 78 हजार 899 रुपये है. श्री शैलेन्द्र के नाम एक करोड़ 35 लाख रुपये की अचल संपत्ति है उनकी पत्नी के नाम 62 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. श्री शैलेंद्र पर सात लाख 74 हजार 8 सौ 33 रुपये ऋण भी है. श्री शैलेन्द्र ने 1980 में मैट्रिक की परीक्षा पास की है और उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. ई शैलेन्द्र के विरूद्ध बिहपुर के झंडापुर ओपी, भवानीपुर ओपी और खरीक थाना में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: