भागलपुर बुनकर संघर्ष समिति के बैनर तले 36 वां बुनकर शहीद दिवस के अवसर पर एक विशाल आम सभा का आयोजन किया गया।यह आयोजन चंपानगर, गोलंबर चौक मदनीनगर स्तिथ मैदान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बुनकर आंदोलन में हुए शहीदो के तेलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। यह कार्यक्रम हर वर्ष बिजली आंदोलन में हुए शहीदो के याद में किया जाता है। वही इस कार्यक्रम में बुनकर संघर्ष समिति के द्वारा अपने 9 सूत्री मांगों को लेकर अपने बुनकर भाइयों के साथ विशाल आम सभा का कार्यक्रम भी किया ।
इस संबंध में बुनकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष निजहात अंसारी ने कहा कि 19 जनवरी 1987 को बिजली आंदोलन को लेकर हुए पुलिस की बर्बरता के चलते गोली चलने के कारण दो बुनकर शशि एवं जहांगीर की मौके पर ही गोली लगने से मृत्यु हो गई थी, बाद में गंगा प्रसाद जेल में जाकर अपना दम तोड़ दिया था। इसी दौरान डीएसपी मेहरा कांड की घटना भी घटी थी। बुनकरों की याद में आज के दिन को बुनकर शहादत दिवस के रूप में मनाते हैं। इस कार्यक्रम में सज्जन कुमार, अशफाक अंसारी, जियाउर रहमान, डॉ वीणा यादव, डॉ प्रीति शेखर, हयातुल्लाह अंसारी, मोहम्मद फैज के अलावे अपार संख्या में बुनकर के साथ-साथ बुद्धिजीवी वर्ग जनप्रतिनिधि एवं समाज के सुदी जन काफी संख्या में उपस्थित थे।