


नारायणपुर : प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय नगरपारा में रविवार को समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित छह दिवसीय आवासीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान और आइसीटी आधारित मेंटरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों के पूर्व संकुल समन्वयकों जिन्होंने कोविड काल में लैंग्वेज एण्ड लर्निंग फाउंडेशन का आनलाइन कोर्स व मेंटरिंग का प्रशिक्षण पटना के एससीईआरटी भवन में प्राप्त किया था, प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए.जानकारी शिक्षक रविकांत शास्त्री ने दी.
