


नवगछिया : बिहार सरकार जन शिक्षा निदेशालय पटना के द्वारा चलाए जा रहे राज्य संपोषित साक्षरता कार्यक्रम के तहत संचालित महादलित दलित अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना साक्षरता अभियान के बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमदास टोला में संचालित किया गया । परीक्षा में महिलाओं ने उत्साहित होकर भाग दिया । मौके पर परीक्षा संचालक सेवक कुमार मंडल, शिक्षा सेवक राजकुमार रजक, कुनकुन रजक ,विनोद कुमार , राजेंद्र रजक अखिलेश कुमार व अन्य उपस्थित थे ।

