नवगछिया : दलित, महादलित व अल्पसंख्यक महिलाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना अंतर्गत प्रखंड के विभिन्न विद्यालय परिसर में संचालित साक्षरता केंद्र पर रविवार को बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा हुई. कुल 594 नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुईं. इस दौरान प्रखंड केआरपी पूनम कुमारी विभिन्न केंद्रों का भ्रमण कर संचालित महापरीक्षा का निरीक्षण किया. उन्होंने केंद्र पर मौजूद वीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दी. उन्होंने बताया कि साक्षरता दर की गति बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से उठाता गया यह बेहतर कदम है.
बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का हुआ आयोजन | | GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर September 25, 2023Tags: Bunyadi Saksharta