

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा दक्षिण पंचायत अंतर्गत राजकीय बुनियादी अभ्यास विद्यालय नगरपारा में शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. घटना की जानकारी रविवार की सुबह ग्रामीणों के माध्यम से प्रधानाध्यापक संजय झा को हुई. संजय झा ने इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि व भवानीपुर पुलिस को दी. मामले में भवानीपुर ओपी प्रभारी चंदन कुमार ने घटनास्थल का मुयआना किया. प्रधानाध्यापक ने मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि चोरों ने ताला तोड़कर रसोईघर, स्टोर रूम व कार्यालय से छह बोरी चावल , मध्याह्न भोजन का सभी बच्चों के प्लेट व बर्तन , खेल सामग्री व शिक्षण अधिगम सामग्री सहित अन्य सामान चोरी कर ली है. ओपीध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है.
