


नवगछिया – जाह्नवी चौक के पास विक्रमशिला सेतु पथ पर पूर्णियां से भागलपुर की तरफ जा रही एक बस और भागलपुर से नवगछिया की तरफ जा रही एक ऑल्टो कार के बीच सीधी टक्कर में कार पर सवार तीन लोग घायल हो गए. घायलों में झारखंड राज्य के देवघर निवासी गुलरानी गुप्ता, विजय कुमार और उसकी पत्नी उषा देवी है. घटना के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मयागंज के लिये रवाना किया जबकि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.
