


नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर चौक के समीप सोमवार की दोपहर को मोटर साईकिल सवार पति पत्नी घायल हो गए। बताया जा रहा है को मकनपुर चौक पर दोपहर में जाम लगा हुआ था। उसी वक्त एक बस में बाइक सवार दंपत्ति को ठोकर मार दिया। जिसके वजह से मोटरसाइकिल पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हों गई। वहीं युवक को हल्की चोट आयी है। घायलों मे रुपौली थाना क्षेत्र के टोपरा निवासी मंटू शर्मा और उनकी पत्नी ममता देवी है। स्थानीय लोगो द्वारा दोनो को इलाज के नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। जहां महिला को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
