


भागलपुर,नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 तेतरी जीरोमाइल के पास तेज रफ्तार से आ रही पवन रथ बस ने मोटरसाइकिल सवार रोशन कुमार उर्फ छोटू धक्का मार दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवक लोकमानपुर अपने घर से नवगछिया की ओर जा रहा था और बस पूर्णिया से भागलपुर की ओर आ रही थी। इसी क्रम में बस मोटरसाइकिल सवार युवक पर चढ़ गई और उसे घसीटते हुए काफी दूर तक लेते चली गई। जिस में युवक की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद पुलिस ने बस को बंजारा होटल के पास से जप्त कर लिया है। वहीं घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
