


नवगछिया – परवत्ता थाना के पास एक बस से संदिग्ध परिस्थिति में हिरासत में लिए गए 12 लोगों में से छः लोगों को जेल भेजा जाएगा. जानकारी मिली है कि स्थानीय स्तर पर शादी के नाम पर बिहार से बाहर के लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. जानकारी मिली है कि शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह ने एक बार फिर से राजस्थान के लोगों से ठगी करने का षड्यंत्र रचा था. लेकिन सही समय पर परवत्ता पुलिस ने कार्रवाई कर उक्त गिरोह की मंशा पर पानी फेर दिया गया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि जो भी दोषी पाए गए उन पर कार्रवाई की जा रही है जबकि निर्दोष लोगों को मुक्त किया जा रहा है.
