


नारायणपुर : भागलपुर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड अंतर्गत लत्तीपुर दक्षिण पंचायत में सीडीपीओ मीना कुमारी ने बूथों का निरीक्षण व मतदाताओं को जागरूक भी किया.इसके बाद पंचायत में भ्रमण कर सीडीपीओ ने सभी मतदाताओं को 26 अप्रैल को बूथ पर जाकर अपना वोट पूरे अधिकार से डालने को प्रेरित किया.लोगों का बतासा गया कि आपके वोट से हमारे देश का लोकतंत्र और सशक्त होगा

