


नवगछिया के नदी थाना क्षेत्र बुटनी धार से पुलिस ने अज्ञात युवती का शव बरामद किया. मछुआरा बुटनी धार में मछली मार रहे थे. जाल में युवती का शव फंस गया. जाल को बाहर निकाला, तो युवती के शव देख सूचना पुलिस को दी. कदवा थाना, ढोलबज्जा थाना, नदी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा बनाया और बताया कि हत्या कर छिपाने के लिए शव को पानी में डाल दिया. शव के कमर में एक चादर में ढेर सारी मिट्टी बांध कर डूबा दिया गया था. युवती का पहले से दो अंगुली कटी है. युवती के शरीर पर कहीं चोट का निशान नहीं है. युवती के पीला कुर्ती, ब्लैक जिंस पहने है.

पुलिस ने शव की पहचान कराने की काफी प्रयास की, किंतु शव की पहचान नहीं हो पायी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम के पश्चात 72 घंटे सुरक्षित रखेगी. शव का पहचान नहीं हुई, तो अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा. शव को लेकर गांव में लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. कोई कह रहा आनर किलिंग हो सकता है. कुछ गलत करने पर परिवार वालों ने ही हत्या कर दी हो. नदी थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि कहीं से हत्या कर युवती की कमर में चादर में मिट्टी भर शव को बांध धार में फेंक दिया. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

