


भागलपुर : बाईपास थाना क्षेत्र के बैजानी पंचायत के मैथिल टोला निवासी राकेश कुमार झा के घर में बुधवार रात चोरी की घटना घटी। राकेश कुमार झा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बाबा बासुकीनाथ धाम में जनेऊ समारोह में शामिल होने गए थे। जब वे गुरुवार शाम को वापस लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। इस चोरी में लगभग 20 लाख रुपये के आभूषण और करीब डेढ़ लाख रुपये नगद गायब थे।

इसके बाद राकेश कुमार झा ने बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा को सूचित किया। थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की, और कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले। शुक्रवार को डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। दामिनी नामक डॉग ने घटनास्थल से कुछ वस्तुओं के आधार पर पास के हरिजन टोला स्थित एक घर तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की। इस घर का मालिक डोम राजा बताया जा रहा है, जो भागलपुर नगर निगम में सफाई का काम करता है।
बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिससे चोर को पकड़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि चोर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई चोर पकड़ में नहीं आया है।

