

भागलपुर: भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित बाइपास में नेशनल हाईवे पार कर रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार हाईवा ने रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा टोल प्लाजा से लगभग 500 मीटर आगे हुआ। ट्रक के पहियों में फंसी बॉडी करीब 100 मीटर तक घसीटती हुई आगे बढ़ी, जिससे वृद्ध का शरीर पूरी तरह से कुचला गया।
मरने वाले की पहचान बिशनपुर जिछो सातन पोखर निवासी 80 वर्षीय दीप नारायण पासवान के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, दीप नारायण पासवान नेशनल हाईवे को पार कर अपने घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें रौंद दिया।

घटना के बाद ट्रक को भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, घटना को लेकर इलाके में गुस्सा है और लोग हंगामा कर रहे हैं। गुस्साए लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की मिलीभगत से सड़क पर बालू की गाड़ियां खड़ी रहती हैं, जिससे बड़े वाहनों को ओवरटेक करने में परेशानी होती है और हादसे होते रहते हैं।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोदीपुर थाना अध्यक्ष घनश्याम कुमार और उनकी टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।