


बिहपुर – शुक्रवार को भागलपुर सिविल सर्जन डा. उमेश शर्मा ने बिहपुर सीएचसी में बने कंटेंट जोन का निरीक्षण किया . जांंच मे सभी ठीक पाए गए. मौके पर सीएचसी प्रभारी डा. मुरारी पोद्दार, वीसीएम शमसाद आलम ,जिला स्वस्थ्य प्रबंधक फैजान अशरफी,सहित सीएचसी के सभी डाक्टर ,एएनएम सहित कर्मी उपस्थित थे.
