नवगछिया – बालभारती विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया. सत्र 2020- 21 के परीक्षा में विद्यालय से कुल 207 छात्र छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं सफल हुए. विद्यालय के 17 छात्र-छात्राओं ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किया है. आदित्य कृष्ण चौहान ने 97.8℅ अंक लाकर विद्यालय टॉपर हुआ.
अनुष्का गर्ग और आयुष राज ने 94% लाकर दूसरे स्थान पर कोमल कुमारी 93.8% लाकर तीसरे स्थान पर आशुतोष कुमार गुप्ता 93.6% लाकर चौथे स्थान पर प्रकृति कुमारी 93% लॉकर पांचवे स्थान पर रही. इसके अलावा रूपम कुमारी ने 93% गौतम कुमार 92.6% ज्ञानम कुमार गुप्ता 92.5% कृष्णा सराफ 92.4% परमजीत कुमार 92.4% कुमारी प्रज्ञा 92.4% रोनेश कुमार 92.4% नयनदीप कुमार गुप्ता 92.2% प्रियम राज 92.2% अभिमन्यु गुप्ता 92.2% भवानी कुमारी 92% अंक प्राप्त किया है.
विद्यालय के कुल 27 छात्र-छात्राओं ने 80 से 90% के बीच अंक अर्जित किए. छात्र-छात्राओं के सफलता पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, सचिव जगदीश मवांडिया, बालकृष्ण पंसारी बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह और मुरारी लाल पंसारी और विद्यालय के प्रशासक डी पी सिंह ने छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.