


नवगछिया सीडीपीओ कार्यालय में सोमवार को बच्चों का अन्न प्रशन कराया गया. कार्यक्रम के तहत मोटे अनाज, हरी साग, सब्जी, फल आदि की प्रदर्शनी कार्यक्रम में आयोजित किया गया. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेविकाओं को उनके कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया गया. इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंचला कुमारी, जिला परिषद नवगछिया नंदनी सरकार, महिला पर्यवेक्षिका सीता कुमारी, निहारिका और मुन्नी कुमारी, कार्यालय सहायक रंजीत कुमार, मोहम्मद फैज सुलेमान, रामरूप, कमलदेव समेत अन्य भी थे.
