5
(1)


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्त्व योजना के अंतर्गत दो सौ दो धात्रियों की जांच कर आयरन व कैलशियम की टिकिया दी गई. स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिया की दो, मालपुर की एक व डुमरिया गाँव की दो धात्रियों में हीमोग्लोबिन की मात्रा सात प्रतिशत से कम पाये जाने पर ततकाल आयरन सुक्रोज का आइभी दिया गया.

इन पाँचों धात्रियों की नियमित मोनेटरिंग व जांच किया जायेगा. शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार, डा मनीष कुमार, डा सुब्रत कुमार, एलटी आशीष चौधरी व किशोर कुंदन, एएनएम अंजु कुमारी, रीता सिंहा, सविता कुमारी, मनोरमा सिंहा सहित बडी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी देखी गई.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: