


नवगछिया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नारायणपुर को सत्र 2024-25 में जिले के स्वास्थ्य सूचकांकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला स्वास्थ्य समिति भागलपुर द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बिनोद कुमार और उनकी टीम को यह सम्मान भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप कुमार और सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने संयुक्त रूप से मेमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर प्रदान किया।
पुरस्कार प्राप्त करने वालों में स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान को बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए, आशा वंदना कुमारी और पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी को पुरुष नसबंदी में उत्कृष्ट कार्य के लिए, एएनएम कुमारी विनीता रानी को प्रतिरक्षण (आरआई) में, जबकि उप स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर के सीएचओ मनोहर राम को एनक्यूएएस (क्वालिटी) मानकों को पूरा करने पर सम्मानित किया गया।

इस उपलब्धि पर शुक्रवार को डॉक्टर विपीन, डॉक्टर दीपक, डॉक्टर राहुल, डॉक्टर अंकित, बीएम एंड ई. रौशन कुमार, डाटा ऑपरेटर अनिमेष झा, बीसीएम आरती कुमारी, सीएचओ चांदनी कुमारी, एनएनएम गुंजन, अभिलाषा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों और ग्रामीणों ने बधाई दी।
