पूर्व की जमीन विवाद को लेकर के चौकीदार पर आरोप
नवगछिया के पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव में जमीन विवाद को लेकर फिर से दो गुटों के बिच खूनी रंजिश की घटना घटित हुई है। यह घटना पहले मारपीट के रुप में शुरू हुई और बाद में गोलीबारी से हत्या की घटना में बदल गया। इस खूनी संघर्ष में सीआईएसएफ जवान बालकृष्ण पिता दुखनदास को सर में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद प्राथमिक उपचार करने के उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल से घायल को मेडिकल कॉलेज मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीआईएसएफ जवान को पटना भी रेफर करने की सूचना है जानकारी के अनुसार बालकृष्ण कुमार एवं बॉबी दास के बीच में पिछले कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है जिसमें बॉबी कुमार के पिता चौकीदार रमेश दास पर बालकृष्ण एवं उसके परिवार जनों के द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने की बात पूर्व में हुई थी। जिसके बाद रमेश दास की मौत कुछ वर्ष बाद हो गया। बॉबी एवं उसका भाई चौकीदार संतोष कुमार के ऊपर बालकृष्ण के साथ मंगलवार को टेंपो लगाने के विवाद को लेकर के दोनों के बीच नोंक झोंक हो गई। विवाद को लेकर दोनों पक्ष गोपालपुर थाना पहुंचा जहां पर दोनों ने एक दूसरे के विरुद्ध आवेदन देकर मामला दर्ज कराया। देर रात बालकृष्ण कुमार अपने परिजनों के साथ गोपालपुर थाने से आवेदन देकर गोसाई को घर पहुंचा जहां पर घात लगाए बॉबी कुमार एवं अन्य लोगों ने प्रतिक्रियावश गोली मार दी। जिससे बालकृष्ण के सर में गोली जा लगी। गोली लगते हैं बालकृष्ण घटनास्थल पर गिर पड़ा। मामले को देखते हुए गोपालपुर पुलिस द्वारा तत्काल सीआईएसएफ जवान बालकृष्ण को इलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे भागलपुर पर कर दिया। गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले को देखते हुए पूर्व में दिए आवेदन के आधार पर दोनों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है। वही वरीय अधिकारी के अनुसार कार्रवाई किया जाएगा।