लेबर रूम में आवश्यक दवा नहीं रहने से पर एएनएम से पूछा स्पष्टीकरण
नवगछिया : अनुमंडलीय अस्पताल के लेबर रूम में आवश्यक दवा नहीं रहने से सिविल सर्जन ने एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा है. सीएस अंजना कुमारी ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया की रूटीन निरीक्षण किया. उन्होंने बाताया कि अस्पताल में कायाकल्प के तहत करवाये गये कार्य, जेबीएसवाई का बैंकलाग, चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति की जांच की गयी. अस्पताल के लेबर रूम में आवश्यक दवाई नहीं थी, इसको लेकर एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है. आक्सीजन प्लांट खराब है.
इसके लिए इंजीनियर से बात की गयी है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्लांट को ठीक करवा लिया जायेगा, इससे प्रत्येक बेड पर आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. अल्ट्रासाउंड की मशीन तो है, किंतु अल्ट्रासाउंड के लिए प्रशिक्षित चिकित्सक अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं. अल्ट्रासाउंड के प्रशिक्षित चिकित्सक के लिए विभाग को लिखा गया है. प्रशिक्षित चिकित्सक उपलब्ध होने पर अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड हो सकेगा, इससे गर्भवती महिलाओं को लाभ मिल सकेगा.
नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है. अस्पताल के उपाधीक्षक बी दास को आवश्यक निर्देश दिया गया है कि नवजात शिशु अस्पताल से 48 घंटे के बाद जब डिस्चार्ज होता है, उसी समय उसे जन्म प्रमाण पत्र दे दिया जाये. इसमें सुधार नहीं हुआ, तो कार्रवाई निश्चित की जायेगी. ओपीडी में दवा की उपलब्धता बोर्ड पर नहीं लिखा था. बहुत सारी आवश्यक दवा उपलब्ध नहीं थी. इसको लेकर डीएस से कहा गया है. सारी व्यवस्था अस्पताल की ठीक होनी चाहिए. स्वच्छ पेयजल अस्पताल में उपलब्ध करवाने के लिए व पोस्टमार्टम के पश्चात शव घर पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध करवाने के लिए विभाग को लिखा जायेग. मौके पर अस्पताल प्रबंधक रमण कुमार व अन्य चिकित्सक मौजूद थे.