भागलपुर/ निभाष मोदी
करेंगे कई बिंदुओं पर समीक्षात्मक बैठक व कई भवनों व योजनाओं का उद्घाटन
भागलपुर,सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा में कुछ फेरबदल किए गए हैं।समाधान यात्रा के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 फरवरी की जगह अब 11 फरवरी शनिवार को भागलपुर आएंगे।10 फरवरी को पूर्णिया मधेपुरा, 11 फरवरी को भागलपुर जमुइ मे रहेंगे,इस दौरान वह भागलपुर के कलेक्ट्रेट स्थित समीक्षा भवन में बैठक करेंगे और जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।जिसे लेकर जिले के तमाम पदाधिकारी लगातार मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में जुटे हुए हैं। भागलपुर सज-धज कर तैयार हो चुका है, वही इस दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आज समीक्षा भवन में जिले के सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर होने वाले कार्य को जल्द दुरुस्त करने का पदाधिकारियों को निर्देश दिया
नवनिर्मित सर्किट हाउका व वृद्धाश्रम का मुख्यमंत्री करेंगे विधिवत उद्घाटन
भागलपुर परिसदन परिसर स्थित नवनिर्मित सर्किट हाउस का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण किया उसके बाद भागलपुर हवाई अड्डा का भी निरीक्षण किया गया, भागलपुर में बने वृद्ध आश्रम का भी मुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया है, निरीक्षण के दरमियान एसएसपी आनंद कुमार डीडीसी अनुराग कुमार नगर आयुक्त डॉ योगेश कुमार रजिस्टार पंकज कुमार भवन निर्माण विभाग के अभियंता सहित कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।
कई जगहों पर हुए रंग रोगन तो कई जगह हटाए गए अतिक्रमण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने भागलपुर जिले एवं जिलों के आसपास के क्षेत्रों को साफ सफाई के साथ-साथ रंग रोगन से सजाया गया है वहीँ सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई भी की है, जीरोमाइल से लेकर तिलकामांझी चौक तक सड़क किनारे जितने भी फुटकर दुकानदार व टेंट लगाकर रहने वाले दुकानदार हैं उन्हें हटाया गया, गौरतलब हो कि सड़कों के दोनों किनारे अवैध रूप बनी झोपड़ी व दुकानों के चलते आए दिन जाम की समस्याएं बनी रहती हैं जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के साथ सात विधानसभा क्षेत्र के विधायक व सांसद करेंगे शिरकत
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान समीक्षा भवन में जो बैठक की जाएगी उस बैठक में जिले के 7 विधानसभा क्षेत्र के विधायक और सांसद भी शिरकत करेंगे, इसमें वे अपने इलाके के विकास के मुद्दे को उठाएंगे वही जिले की ज्वलंत समस्याओं को रखेंगे ताकि उसके समाधान की दिशा में पहल की जा सके साथ ही उन्होंने बताया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई भवनों व विभागों के कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे जिसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है ।